डोनाल्ड ट्रम्प और पुतिन की यूक्रेन में युद्ध विराम समझौते के बिना संक्षिप्त शिखर वार्ता समाप्त Trump, Putin end short summit without ceasefire deal in Ukraine

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रैम्प और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के बीच शुक्रबार को रूस – यूक्रेन युद्ध को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई दोनों नेताओ ने युद्ध को लेकर कई महत्वपूर्ण चर्चाये की यह बैठक ३ घंटे तक चली परन्तु निर्णय संतोषजनक नहीं रहा

रूस के राष्ट्रपति पुतिन का ट्रैम्प ने किया पुतिन का बी २ बॉम्बर से स्वागत

यह बैठक अलास्का में हुई थी दोनों देश के नेताओ ने अपने अपने पक्ष रखे तथा साथ में वे अपने अपने सलाहकारों को भी साथ रखा डोनाल्ड ट्रैम्प के साथ मार्को रोविओ और विटकॉक थे वही व्लादिमीर पुतिन के साथ सारगोई लावरोब और वित्त मंत्री ऐंटोन सिलुआनोव और आर्थिक सहलाहकार किरिल दिमित्रिएव मौजूद थे | जब रूस के राष्ट्रपति अपने जेट से रेड कारपेट पर पहुंचे तो उनके स्वागत में वहां डोनाल्ड ट्रम्प पाहिले से मौजूद थे और पुतिन का स्वागत किया।

बैठक के दौरान ट्रम्प और पुतिन के व्यान सामने आये।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपनी प्रमुखता जताते हुए कहा ” कोई समझौता तब तक नहीं , जब तक पूरा समझौता न हो ‘ वहीँ पुतिन ने इस बैठक को महत्वपूर्ण बताया और कहा की ” रूस पूर्ण ईमानदारी से यूक्रेन युद्ध ख़तम करना चाहता है लेकिन यहाँ उसकी वैध चिंताओं को धयान में रखना होगा। डोनाल्ड ट्रम्प ने इस वार्ता पर कुछ मुद्दों पर सहमति जताई।

रूस की स्पस्टता

रूस पाहिले ही बता चूका है की यूक्रेन NATO में शामिल होने की चाह को छोड़ दे और अपने पूरबी क्षेत्रों को रूस को बापस सौंप दे जिन क्षेत्रों को वह पाहिले अपने मिला चुका है दूसरी तरफ यूक्रेन रूस की इन मांगों को खारिज़ कर रहा है यूक्रेन शांति समझौता करना चाहता है ताकि रूस से सुरक्षा की गारंटी मिल सके और रूस हमला न करे।

भविष्य की संभावनाएं

इस बैठक के दौरान कोई खास समझौता तो सामने नहीं आया और न ही यूक्रेन युद्ध को लेकर स्पस्ट समझोता। परन्तु पुतिन में स्पस्टता जताते हुए कहा की हमें परस्पर एक दुसरे का सहयोग करना चाहिए साथ ही विश्व विकास की ओर ध्यान देना चाहिय।
आखिर में पुतिन ने कहा “अगली बार मॉस्को में। ”

इस बैठक की उम्मीदे

इस बैठक के ख़त्म होने के बाद राजनेताओं ने मीडिया के सबाल नहीं लिए परन्तु उम्मीद यह जताई जा रही है की आपस में सह सहयोगिक तरीके से विकास की राह पर चलेंगे पुतिन ने साफ़ स्पस्ट शब्दों में कहा की यूरोपीय देश इससे रचनात्मक रूप से लेंगे और कोई किसी भी प्रकार की बाधा नहीं डालेंगे किसी भी उकसाबे या परदे के पीछे से बाधित न किया जाए।
उन्होंने रूस – यूक्रेन युद्ध में रूस की सुरक्षा जताते हुए यूरोप और विश्व में शांति बहाल रखनी चाहिए।

और अधिक जानकारी के लिए

 

ऑपरेशन महादेव के बारे में Know full detail of Opration mahadev.

 

A dangerous turn in Antarctica: Global sea level rise looms in recent time.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top